दक्षिण-पूर्वी चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

Monday, Sep 13, 2021 - 12:46 PM (IST)

बीजिंग, 13 सितंबर (एपी) दक्षिण-पूर्वी चीन के एक प्रांत में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा स्वरूप के कारण संक्रमण का हाल में जो प्रकोप फैला है उसमें कुल 43 नए मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि बीते 24 घंटे में पुतियान शहर में संक्रमण के 15 मामले सामने आए हैं, छह मामले क्वानझोऊ शहर में और एक मामला शियामेन से सामने आया है जो बताता है कि वायरस दक्षिण की ओर भी फैल रहा है। संक्रमण के सारे मामले फुजियान प्रांत में हैं।

पुतियान शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। शहर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को 48 घंटे पहले जांच करवाना अनिवार्य है और रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होने पर ही इजाजत दी जाएगी।

शहर में शनिवार को बस एवं ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई तथा सिनेमा, बार आदि भी बंद कर दिए गए।

एपी मानसी मनीषा मनीषा 1309 1243 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising