पाक आईएसआई प्रमुख ने अफगानिस्तान पर क्षेत्रीय देशों के खुफिया प्रमुखों के साथ सुरक्षा बैठक की

Sunday, Sep 12, 2021 - 10:45 AM (IST)

इस्लामाबाद, 11 सितंबर (भाषा) पाकिस्तान के आईएसआई प्रमुख ने अफगानिस्तान में उभरती स्थिति पर शनिवार को चीन सहित क्षेत्रीय देशों के खुफिया प्रमुखों के साथ एक अहम सुरक्षा बैठक की। मीडिया में आई खबरों में इसकी जानकारी दी गयी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद ने यहां चीन, ईरान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान के खुफिया प्रमुखों के साथ अफगानिस्तान मुद्दे पर चर्चा की। हालांकि, किसी तरफ से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुयी है, लेकिन सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि आईएसआई महानिदेशक ने अफगानिस्तान में स्थिति और शांति एवं स्थिरता पर सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा की। पाकिस्तान ऑब्जर्वर अखबार की खबर के मुताबिक रूस, चीन, ईरान, ताजिकिस्तान, कजाखस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उज्बेकिस्तान के खुफिया प्रमुख बैठक में शामिल हुए। हालांकि, बैठक और इसमें शामिल हुए देशों के बारे में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising