अमेरिका आठ महीने पर कोविड टीके की बूस्टर खुराक देने की सिफारिश कर सकता है :सूत्र

Tuesday, Aug 17, 2021 - 07:31 PM (IST)

वाशिंगटन, 17 अगस्त (एपी) कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक लगने के आठ महीने बाद सभी उम्र के अमेरिकी नागरिकों को अमेरिका के स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा ‘बूस्टर’ खुराक दिये जाने की सिफारिश करने की उम्मीद है।
इस कदम का यह उद्देश्य देश भर में फैल रहे कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ दीर्घकालीन प्रतिरक्षा सुनिश्चित करना है।
संघीय स्वास्थ्य अधिकारी इस बारे में सक्रियता से विचार कर रहे हैं कि क्या टीके की दोनों खुराक ले चुके लोगों को शीघ्र ही बूस्टर खुराक की जरूरत होगी या नहीं। इस संदर्भ में वे अमेरिका में संक्रमण के आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं और इजराइल जैसे अन्य देशों में स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, जहां प्राथमिक अध्ययनों से यह पता चला है कि जनवरी में टीका लगवाने वालों के बीच गंभीर बीमारी के खिलाफ टीके की प्रभाव क्षमता घटी है।
विषय से जुड़े दो लोगों के मुताबिक बूस्टर खुराक की अमेरिका द्वारा इस हफ्ते घोषणा किये जाने की उम्मीद है।
पिछले हफ्ते अमेरिकी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए बूस्टर खुराक की सिफारिश की थी।
एपी
सुभाष दिलीप दिलीप 1708 1923 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising