बाइडन ने विस्कॉन्सिन गुरुद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना को याद किया

Friday, Aug 06, 2021 - 12:23 AM (IST)

वाशिंगटन, पांच अगस्त (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वर्ष 2012 में विस्कॉन्सिन स्थित एक गुरुद्वारे में एक श्वेत हमलावर द्वारा 10 लोगों को गोली मारे जाने की घटना को बृहस्पतिवार को याद किया और अमेरिकी नागरिकों से नफरत एवं कट्टरता के खिलाफ खड़े होने का अनुरोध किया।
उन्होंने इसके साथ ही यह कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी लोग बेखौफ होकर अपने धर्म का पालन कर सकें।

पांच अगस्त 2012 को विस्कॉन्सिन स्थित ओक क्रीक गुरुद्वारे में घुसकर एक श्वेत हमलावर ने 10 लोगों को गोली मार दी थी जिनमें से छह की मौत हो गई थी।

बाइडन ने ट्वीट किया," नौ साल पहले आज के दिन, हमने नफरत का एक जघन्य अपराध देखा जब एक श्वेत व्यक्ति ने गुरुद्वारे में 10 लोगों को गोली मार दी थी।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising