भारत, अमेरिका अक्टूबर में इंडो-पैसिफिक बिजनेस फोरम की मेजबानी करेंगे

Friday, Jul 30, 2021 - 12:32 PM (IST)

वाशिंगटन, 30 जुलाई (भाषा) भारत और अमेरिका अक्टूबर में चौथे वार्षिक इंडो-पैसिफिक बिजनेस फोरम (आईपीबीएफ) की सह-मेजबानी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आईपीबीएफ पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका और उसके भागीदारों के बीच व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अग्रणी आयोजन है।

आईपीबीएफ के 28 अक्टूबर से दो दिवसीय ऑनलाइन कार्यक्रम की मेजबानी भारत और अमेरिका करेंगे। इस आयोजन में यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स, भारतीय उद्योग परिसंघ, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और अमेरिका-आसियान कारोबारी परिषद (यूएसएबीसी) सहयोगी भूमिका में होंगे।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि आईपीबीएफ एक ऐसे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को बढ़ावा देता है,स्वतंत्र, खुला और समावेशी है। सम्मेलन के दौरान तीन मुख्य विषयों - आर्थिक सुधार और लचीलापन, जलवायु कार्रवाई और डिजिटल इनोवेशन, पर खासतौर से विचार किया जाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising