मामलों में वृद्धि के कारण भारत ने ‘कोवैक्स’ पहल में टीकों की आपूर्ति रोक दी : यूएसएआईडी

Friday, Jul 16, 2021 - 12:52 AM (IST)

वाशिंगटन, 15 जुलाई (भाषा) अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन ने सांसदों को बताया है कि महामारी की दूसरी लहर आने के बाद भारत ने दुनिया के बाकी हिस्सों में टीकों की आपूर्ति रोक दी जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक स्तर पर कोविड-19 टीकों की कमी हो गई।

यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) की प्रशासक सामंथा पावर ने कांग्रेस की समिति को बताया, ‘‘ऐसे समय जब कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप दुनिया भर में फैल रहा है वैश्विक स्तर पर टीकों की आपूर्ति घट गयी है।’’ उन्होंने कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने उन करोड़ों टीकों की आपूर्ति को रोक लिया जिनकी आपूर्ति ‘कोवैक्स’ पहल के जरिए होनी थी। यूरोप अभी भी महामारी की चपेट में है और आशा है कि जल्द वहां स्थिति ठीक होगी।

यूएसएआईडी के वार्षिक बजट पर कांग्रेस की समिति को पावर ने बताया कि टीकों की किल्लत जल्द दूर हो जाएगी क्योंकि अमेरिका ने फाइजर के टीकों की खरीदारी की है जो कि अगस्त में उपलब्ध हो जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising