चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाई अपनी 100वीं वर्षगांठ

Thursday, Jul 01, 2021 - 08:56 AM (IST)

बीजिंग, एक जुलाई (भाषा) चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने बृहस्पतिवार को तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ मनायी।

चीन के राष्ट्रपति एवं कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रमुख शी चिनफिंग इस समारोह में ‘माओ सूट’ पहने नजर आए। समारोह की शुरुआत ‘फ्लाईपास्ट’ के साथ हुई। इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए। इस मौके पर सैन्य परेड नहीं निकाली गई। सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों ने एक संक्षिप्त मार्च में भाग लिया।

सैन्य बैंड के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने सीपीसी की प्रशंसा में गीत गाए। शी भी इस समारोह को संबोधित करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising