कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी वर्ष समारोह मना रहा है चीन

Monday, Jun 28, 2021 - 04:25 PM (IST)

बीजिंग, 28 जून (एपी) चीन अपने सत्तारूढ़ राजनीतिक दल कम्युनिस्ट पार्टी का इस सप्ताह शताब्दी वर्ष मना रहा है और इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
पार्टी के अधिकारियों ने सोमवार को राष्ट्रपति शी चिनफिंग की तारीफों के पुल बांधे, जिन्होंने माओत्से तुंग के बाद से खुद को चीन के सबसे ताकतवर नेता के रूप में स्थापित किया है और राष्ट्रपति के कार्यकाल की सीमा समाप्त कर दी है।
पार्टी के विदेश संपर्क विभाग के उप प्रमुख जी येझोउ ने शताब्दी समारोहों के लिए एक मीडिया सेंटर के उदघाटन कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव, अपील और आकर्षण निरंतर बढ़ा है। ’’
पार्टी की भ्रष्टाचार निगरानी संस्था के उप प्रमुख शियाओ पेई ने कहा कि कदाचार को लेकर शी के शासन के तहत करीब आठ लाख अधिकारियों के खिलाफ जांच की गई।
शी के मंगलवार को पार्टी के नायकों को पदक प्रदान करने और एक पुरस्कार समारोह को संबोधित करने का कार्यक्रम है।
वहीं, सोमवार को ओलंपिक स्टेडियम में आतिशबाजी होने का कार्यक्रम है।
एपी सुभाष माधव माधव 2806 1621 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising