भारत अमेरिका के लिए महत्त्वपूर्ण भागीदार; दोनों के बीच रक्षा संबंध मजबूत हुए हैं: पेंटागन अधिकारी

Wednesday, Jun 23, 2021 - 12:54 AM (IST)

वाशिंगटन, 22 जून (भाषा) बाइडन प्रशासन में अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक शीर्ष पद के नामित अधिकारी ने सांसदों को बताया कि भारत, अमेरिका के लिए एक आवश्यक भागीदार है और दोनों देशों के रक्षा संबंधों में काफी प्रगति हुई है।
हिंद-प्रशांत सुरक्षा मामलों के लिए सहायक रक्षा मंत्री के लिए नामित डॉ एली रैटनर ने कहा कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र विभाग के प्राथमिकता वाले क्षेत्र में शामिल है।
रैटनर ने पिछले सप्ताह अपनी सुनवाई के दौरान कहा, “भारत अमेरिका के लिए एक आवश्यक भागीदार है। 21वीं सदी में, रक्षा विभाग ने भारत के साथ हमारे रक्षा संबंधों को गहरा करने में रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक प्रशासन में बहुत प्रगति की है।” उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में कई मूलभूत समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिन पर वह अमल करना चाहते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising