मालगाड़ी के पटरी से उतरने के अगले दिन पाकिस्तान एवं ईरान के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा बहाल

Sunday, Jun 20, 2021 - 06:10 PM (IST)

इस्लामाबाद, 20 जून (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के एक दिन बाद रविवार को पाकिस्तान एवं ईरान के बीच मालवाहक ट्रेन सेवा बहाल हो गयी। रेल अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को चगाई जिले में डालबंदिन के समीप एक मालगाड़ी के कम से कम छह डिब्बे पटरी से उतर गये थे। यह ट्रेन ईरान के जाहेदान से क्वेटा जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि असंतुलित पटरी के कारण यह हादसा हुआ जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ । उनके अनुसार पटरी के मरम्मत की जरूरत थी और हादसे के बाद उसे सही करने के लिए क्वेटा से विशेषज्ञों का एक दल भेजा गया। इससे पहले, पाकिस्तान वाणिज्य एवं उद्योग मंडल परिसंघ की रेलवे पर केंद्रीय स्थायी समिति के संयोजक जिया-उल-हक ने सरकार से ईरान एवं तुर्की के साथ मालवाहक ट्रेन सेवा बहाल करने के लिए व्यावहारिक कदम उठाने का आह्वान किया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising