भारतवंशी शख्स अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में अस्पताल पर साइबर हमले का आरोपी

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 11:30 PM (IST)

वाशिंगटन, 12 जून (भाषा) अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर जॉर्जिया राज्य में एक अस्पताल पर साइबर हमला करवाने का आरोप लगाया गया है।

जॉर्जिया के मेरिएटा के निवासी विकास सिंगला पर आठ जून 2021 को अटलांटा में संघीय ग्रैंड जूरी ने ये आरोप लगाए।
न्याय विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कार्यवाहक अटॉर्नी एरस्किन ने बताया कि उस वक्त मेट्रो-अटलांटा नेटवर्क सिक्युरिटी कंपनी में मुख्य परिचालन अधिकारी के तौर पर काम करने वाले सिंगला ने 2018 में ग्विनेट मेडिकल सेंटर पर कथित तौर पर साइबर हमला करवाया।

अदालत में आरोपों को लेकर रखे गए तथ्यों में कहा गया है कि फोन सेवा, डिजिटल उपकरण से सूचनाएं हासिल करने और नेटवर्क प्रिंटर सेवा को बाधित करने के लिए सिंगला जिम्मेदार थे। आरोप है कि आर्थिक लाभ के लिए साइबर हमला करवाया गया। सिंगला पर सुरक्षित कम्पयूटर नेटवर्क को नुकसान पहुंचाने के 17 आरोप और अवैध तौर पर सूचनाएं हासिल करने के एक आरोप लगाए गए हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘अस्पताल के कम्पयूटर नेटवर्क में सेंधमारी के गंभीर नतीजे हो सकते है। न्याय विभाग इसके लिए जिम्मेदार व्यक्ति को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।’’ संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) मामले की जांच कर रहा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News