भारत की मदद की खातिर अपने संसाधनों के इस्तेमाल के लिए प्रतिबद्ध है माइक्रोसॉफ्ट: नडेला

Wednesday, May 05, 2021 - 11:14 PM (IST)

वाशिंगटन, पांच मई (भाषा) माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी भारत में महामारी के राहत प्रयासों में मदद के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने को लेकर प्रतिबद्ध है और देश की तत्काल जरूरतों पर ध्यान देने के लिए उन्हें एक लामबंद कर रही है।

भारत में जन्मे 53 वर्षीय नडेला ने बुधवार को कहा, "हम भारत में महामारी के राहत प्रयासों में मदद के लिए अपने संसाधनों का इस्तेमाल करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं और देश की तत्काल जरूरतों पर ध्यान देने के लिए बेहद जरूरी चिकित्सीय आपूर्तियां प्रदान करने की खातिर अमेरिकी चेंबर (ऑफ कॉमर्स) के साथ पूरे व्यापार समुदाय के भीतर साझेदारी कर रहे हैं।"
माइक्रोसॉफ्ट फिलेनथ्रोपीज की उपाध्यक्ष और प्रमुख केट बेहन्केन ने कहा, "हम महामारी से प्रभावित हुए लाखों लोगों और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। माइक्रोसॉफ्ट भारत में करीब तीन दशकों के काम कर रहा है और देश में हमारी टीमें उस कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं जो भारत की सीमाओं के बाहर भी जड़े जमाए हुए है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising