भारतीय अमेरिकियों ने दक्षिण एशियाई समुदाय को राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने के लिए संगठन बनाया

Tuesday, Apr 20, 2021 - 09:52 AM (IST)

वाशिंगटन, 20 अप्रैल (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में जो बाइडन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने समुदाय के राजनीतिक सशक्तीकरण के मकसद से ‘साउथ एशियन्स फॉर अमेरिका’ (एसएएफए) नामक संगठन के गठन की घोषणा की है।

‘साउथ एशियन्स फॉर बाइडन’ (एसएबी) के नेताओं ने 2020 के आम चुनाव और जॉर्जिया सीनेट में चुनावी जीत में अपने प्रयासों के बेहतरीन प्रभाव के आकलन के बाद एसएएफए का गठन किया। एसएबी ने कहा कि एसएएफए दक्षिण एशियाई समुदाय की राजनीतिक शक्ति बढ़ाने के लिए समर्पित है। इसका मकसद नागरिकों की भागीदारी, राजनीतिक भागीदारी और दक्षिण एशियाई लोगों के नेटवर्क को बढ़ाना है।

एसएएफए की औपचारिक शुरुआत छह मई को की जाएगी और इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति, वर्जीनिया राज्य से सीनेटर गजाला हाशमी और वर्मोंट राज्य से सीनेटर केशा राम समेत कई बड़ी हस्तियां भाग लेंगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising