चीन ने तिब्बत सीमा के पास विश्व के सबसे ऊंचे रडार स्थल पर 5जी सिग्नल बेस खोला

Monday, Apr 12, 2021 - 08:17 PM (IST)

बीजिंग, 12 अप्रैल (भाषा) चीन ने तिब्बत के सुदूर हिमालयी क्षेत्र में गनबाला रडार स्टेशन पर एक 5जी सिग्नल बेस खोला है। यह विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर मानव की उपस्थिति में संचालित रडार स्टेशन है। चीन की सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर सोमवार को इस बारे में जानकारी दी गई। यह रडार स्टेशन 5,374 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह पर्वत तिब्बत की नागरजे काउंटी में स्थित है, जो भारत और भूटान की सीमाओं के पास है। वेबसाइट ने कहा कि पिछले साल के अंत में पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने सीमावर्ती इलाकों में सैनिकों को मोबाइल नेटवर्क मिलने में हो रही दिक्कत को दूर करने के लिए गनबाला में 5जी स्टेशन का निर्माण असैन्य कंपनियों के सहयोग से शुरू किया था।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising