अमेरिका में प्रतिदिन होने वाली कोरोना वायरस जांच में 28 प्रतिशत की कमी आई

Saturday, Feb 27, 2021 - 10:30 PM (IST)

वाशिंगटन, 27 फरवरी (एपी) अमेरिका में कोविड-19 का ‘हॉटस्पॉट’ बन चुके लास एंजिलिस काउंटी में महज कुछ हफ्ते पहले प्रति सप्ताह 3,50,000 से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस जांच हो रही थी लेकिन अब काउंटी के अधिकारियों का कहना है कि जांच की गति बहुत कम हो गयी है।
सरकारी सहायता से चलने वाले 180 से अधिक जांच स्थल अपनी क्षमता से एक तिहाई पर काम कर रहे हैं।
देश में जांच अभियान का नेतृत्व करने वाले डॉ क्लेमेंस होंग ने कहा, “यह चौंकाने वाला है कि कितनी जल्दी हम लोग सौ मील प्रति घंटा की रफ्तार से घट कर 25 मील प्रति घंटा की गति पर पहुंच गए हैं।”
जांच की संख्या बढ़ाने के एक साल तक चले प्रयास के बाद देशभर में संस्थाओं को जांच की मांग में तेजी से कमी देखने को मिल रही है।
जांच स्थल बंद किए जा रहे हैं और जांच के उपकरण वापस करने की कोशिश की जा रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका में कोविड-19 से पांच लाख लोगों की जान जाने के बाद महामारी का प्रकोप कम हो रहा है।
हालांकि विशेषज्ञों को कोरोना वायरस के नए प्रकार की चिंता भी है।
होंग ने कहा, “सभी लोग त्वरित और व्यापक टीकाकरण के प्रति आशावान हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा समय आ गया है कि हम अपना बचाव करना बंद कर दें।”
उन्होंने कहा, “संक्रमण के अगले चरण के प्रति हमारी जनता अभी प्रतिरक्षात्मक नहीं हुई है।”
अमेरिका में 15 जनवरी को सर्वाधिक जांच हुई थी और उस दौरान दो लाख से अधिक जांच प्रतिदिन हो रही थी।
अब प्रतिदिन होने वाली जांच में 28 प्रतिशत तक गिरावट आई है। एपी यश उमा उमा 2702 2232 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising