भारतीय-अमेरिकी कृष्णमूर्ति को सीएपीएसी के आव्रजन कार्य बल का सह-अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Wednesday, Feb 03, 2021 - 02:50 PM (IST)

वाशिंगटन, तीन फरवरी (भाषा) भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति को ‘कांग्रेशनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस’ (सीएपीएसी) के महत्वपूर्ण आव्रजक कार्य बल का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

कांग्रेस की सदस्य प्रमिला जयपाल (55) भी कार्य बल की अध्यक्ष हैं। जयपाल प्रतिनिधि सभा में चुनी गई पहली भारतीय-अमेरिकी महिला हैं।

आव्रजन कार्य बल का लक्ष्य ‘ड्रीमर्स एंड टेम्परेरी प्रोटेक्ट स्टेटस’ (टीपीएस) लाभार्थियों को सुरक्षा देना, समग्र आव्रजन सुधार को समर्थन देना, प्रवासियों संबंधी आवश्यक प्रक्रिया को पुन: स्थापित करना और नागरिकता के लिए पहुंच प्रोत्साहित करने जैसे मामलों में मदद करना है।

कृष्णमूर्ति (47) ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं प्रतिनिधि सभा की सदस्य प्रमिला जयपाल के साथ सीएपीएसी आव्रजन कार्य बल का सह-अध्यक्ष नियुक्त किए जाने से सम्मानित हूं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं कि हमारी आव्रजन प्रणाली हमारी अमेरिकी नीतियों को प्रतिबिम्बित करें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं कुछ महीने का था, तब मेरे अभिभावक मुझे भारत से अमेरिका लेकर आए थे, क्योंकि उन्हें अमेरिकी सपने में भरोसा था, जैसा कि आज भी आव्रजकों को है।’’ नयी दिल्ली में तमिल भाषी परिवार में जन्मे कृष्णमूर्ति को उनके अभिभावक जब न्यूयार्क लेकर आए थे, तब वह तीन महीने के थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising