भारतीय नागरिक ने 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में दोष स्वीकार किया

Saturday, Jan 16, 2021 - 09:21 AM (IST)

वाशिंगटन, 16 जनवरी (भाषा) अमेरिका के न्याय विभाग ने कहा है कि भारत के एक नागरिक ने करीब 80 लाख डॉलर के रोबोकॉल घोटाले में साजिश रचने तथा पहचान बदलकर लोगों से पैसा वसूलने का दोष स्वीकार कर लिया है। इस घोटाले में अमेरिका के हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी हुई थी जिनमें बड़ी संख्या बुजुर्गों की थी।

अदालत के दस्तावेजों के मुताबिक 39 वर्षीय शहजाद खान पठान गुजरात के अहमदाबाद में एक कॉल सेंटर चलाता था और यहां से अमेरिका में पीड़ितों को स्वचालित रोबोकॉल किए जाते थे। इन कॉल के जरिए पठान और उसके साथी लोगों से मोटी रकम वसूलते थे। वे कई योजनाओं के फेर में फंसाकर लोगों को पैसा भेजने के लिए राजी कर लेते थे। कई बार वे एफबीआई या अन्य सरकारी एजेंसियों के अधिकारी बनकर उन पर पैसा देने का दबाव बनाते थे।

दस्तावेजों के मुताबिक पीड़ितों से आने वाले धन को एकत्र करने के लिए अमेरिका के कई राज्यों में पठान के लिए काम करने वाले लोग थे।

इस तरह पठान ने अमेरिका में पांच हजार से अधिक पीड़ितों से कम से कम 80 लाख डॉलर की धोखाधड़ी की।

पठान को 14 मई को सजा सुनाई जाएगी तथा उसे अधिकतम बीस साल की कैद हो सकती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising