कोविड-19: अमेरिका में बेरोजगारी लाभ के लिए दावे बढ़कर 9.65 लाख तक पहुंचे

Thursday, Jan 14, 2021 - 10:52 PM (IST)

वाशिंगटन, 14 जनवरी (एपी) अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते बेरोजगारी लाभ के लिए दावा करने वालों की संख्या बढ़कर पिछले सप्ताह 9,65,000 तक पहुंच गई, जो बीते साल अगस्त के अंत से सबसे अधिक है।
श्रम विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बेरोजगारी दावों से पता चलता है कि कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन के चलते हुई छंटनी के कारण ये बढ़ोतरी हुई है। महामारी से पहले आमतौर पर यह आंकड़ा 225,000 के आसपास रहता था।
पिछले साल की दूसरी तिमाही में लॉकडाउन लागू होने के बाद बेरोजगारी लाभ के दावों में भारी बढ़ोतरी हुई थी और ये संख्या 70 लाख के करीब पहुंच गई थी, जो पिछले रिकॉर्ड उच्चस्तर के मुकाबले 10 गुना अधिक था। हालांकि बाद में इसमें कमी आई और सितंबर से साप्ताहिक दावे सात लाख के आसपास थे।

अमेरिका में मंगलवार को कोरोना वायरस से रिकॉर्ड 4,300 लोगों की मौत हुई।

एपी पाण्डेय मनोहर मनोहर 1401 2249 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising