पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की, सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 08:55 PM (IST)


इस्लामाबाद, 24 दिसंबर (भाषा)
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की और बाहरी एवं अंदरूनी सुरक्षा हालातों पर चर्चा की।


प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि जनरल बाजवा के साथ इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैयाज हामिद भी थे। उन्होंने पाकिस्तान की सेना से जुड़े पेशेवर मामलों तथा अंदरूनी एवं बाहरी सुरक्षा हालातों पर चर्चा की।


बयान के मुताबिक, संघर्ष विराम उल्लंघन की कथित घटनाएं तथा नियंत्रण रेखा के पास अकसर ‘‘उकसावे वाले उपायों’’ पर भी चर्चा की गई।


बयान में बताया गया, ‘‘यह संकल्प लिया गया कि पूरे देश के सहयोग से किसी भी कीमत पर मातृभूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।’’
विपक्षी दलों द्वारा बुधवार से दूसरे चरण के विरोध की शुरुआत करने के बीच यह बैठक हुई है। खान को सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी दलों ने बुधवार को खैबर पख्तूनख्वा के मारदान शहर में रैली आयोजित की थी।


पीडीएम का गठन राजनीति में पाकिस्तान की सेना के हस्तक्षेप का विरोध करने और चुनाव में फर्जीवाड़ा कर ‘‘कठपुतली’’ प्रधानमंत्री बनाने के विरोध में किया गया है। खान को सत्ता से हटाने और शक्तिशाली सेना के राजनीति में हस्तक्षेप बंद करने के लिए 11 दलों वाले गठबंधन ने बड़े शहरों में बड़ी रैलियां की हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News