पाकिस्तान ने ‘संघर्षविराम उल्लंघनों’ को लेकर भारतीय राजनयिक को तलब किया

Sunday, Dec 20, 2020 - 07:27 PM (IST)

इस्लामाबाद, 20 दिसम्बर (भाषा) पाकिस्तान ने भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे क्षेत्रों में कथित संघर्षविराम उल्लंघनों पर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए रविवार को एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को तलब किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने आरोप लगाया कि शनिवार को राखचीकरी सेक्टर में गोलीबारी से एक नागरिक घायल हो गया।

भारतीय पक्ष से 2003 के संघर्षविराम समझौते का सम्मान करने, इस घटना के साथ ही संघर्षविराम उल्लंघन की ऐसी अन्य घटनाओं की जांच करने और नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने को कहा गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising