''''संघर्ष विराम उल्लंघन'''' को लेकर पाकिस्तान ने भारत के वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया

Friday, Nov 13, 2020 - 04:41 PM (IST)

इस्लामाबाद, 13 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा कथित संघर्ष विराम उल्लंघन पर विरोध दर्ज कराने के लिये शुक्रवार को यहां भारतीय उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनयिक को तलब किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि बृहस्पतिवार को रखचिकरी और खंजार सेक्टरों में ''''ताबड़तोड़ और बिना उकसावे'''' की गोलीबारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई है और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारतीय पक्ष को 2003 की संघर्ष विराम सहमति का सम्मान करना और संघर्ष विराम तथा इस प्रकार की अन्य घटनाओं की जांच करनी चाहिये। साथ ही उसे नियंत्रण रेखा तथा दोनों देशों की सीमा पर शांति कायम रखनी चाहिये।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising