चीन में वाहन बिक्री अक्टूबर में 12.5 प्रतिशत बढ़ी

Wednesday, Nov 11, 2020 - 04:59 PM (IST)

बीजिंग, 11 नवंबर (एपी) चीन में ट्रक एवं बस समेत वाहन की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़ी। यह कोरोना वायरस संकट के बाद वाहन उद्योग में सुधार का संकेत है।

चीन के वाहन उद्योग के संगठन चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सीएएएम) ने इस संबंध में बुधवार को एक रपट जारी की। रपट के मुताबिक साल के शुरुआती दस महीने में हालांकि वाहन बिक्री पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले नीचे ही बनी हुई है।

रपट में कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े वाहन बाजार में वाहनों की बिक्री बढ़कर 26 लाख रही। इसमें एसयूवी और अन्य यात्री वाहनों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। लेकिन इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी।

अक्टूबर की बिक्री सितंबर से 17.4 प्रतिशत कम है।

एपी शरद मनोहर मनोहर 1111 1654 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising