पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेजी

Wednesday, Nov 11, 2020 - 01:49 PM (IST)

इस्लामाबाद, 11 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी आई है और करीब तीन महीने बाद कोविड-19 संक्रमण दर पांच फीसद से ज्यादा हो गयी। एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1,708 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 348,184 पहुंच गई। वहीं इस खतरनाक वायरस से 21 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,021 हो गई।

डॉन की खबर के अनुसार राष्ट्रीय कमांड व अभियान केंद्र (एनसीओसी) ने मंगलवार को बताया कि देश में फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसकी वृद्धि दर तीन महीने बाद पांच फीसद को पार कर गयी।

रिपोर्ट में बताया गया कि अधिकतम संक्रमण दर जून में 23 फीसदी तक पहुंच गयी थी। सितंबर में यह कम होकर 1.7 फीसद पर आ गई थी। पाकिस्तान में 10 नवंबर को 20,045 लोगों का इलाज चल रहा था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising