संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिये पाकिस्तान पहुंचे रूसी सुरक्षा बल

Thursday, Nov 05, 2020 - 10:55 PM (IST)

इस्लामाबाद, पांच नवंबर (भाषा) रूस के विशेष सुरक्षा बलों का एक दस्ता संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिये बृहस्पतिवार को पाकिस्तान पहुंच गया है। सेना ने यह जानकारी दी।

पाक सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान और रूस के बीच यह पांचवां संयुक्त सैन्य अभ्यास है। अभ्यास दो सप्ताह तक चलेगा।

बयान में कहा गया है, ''''इस अभ्यास का उद्देश्य आतंकवाद से निपटने के दोनों देशों की सेनाओं के अनुभवों को साझा करना है।'''' सेना ने अभ्यास के बारे में इसके अलावा कोई जानकारी नहीं दी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising