डेमोक्रेट्स का सामना कर रहे ट्रंप सहयोगियों की प्रतिष्ठा दांव पर

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:28 AM (IST)

वाशिंगटन, चार नवम्बर (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती दे रहे डेमोक्रेट्स के सामने अपना बहुमत बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।

न्यू इंग्लैंड से लेकर डीप साउथ और मिडवेस्ट से लेकर माउंटेन वेस्ट तक, रिपब्लिकन एक समय डेमोक्रेट्स के गढ़ माने जाने वाले राज्यों में सीटों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप प्रशासन के कोविड-19 संकट से निपटने के तरीकों, आर्थिक संकट और देश की निराशा का असर मतदान पर नजर आ रहा है।

राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है।

मतदाताओं के राष्ट्रीय सर्वेक्षण ‘एपी वोटकास्ट’ के अनुसार चुनाव से पहले आखिरी दिनों में आयोवा, जॉर्जिया और मिशिगन में प्रचार जोरों पर था। यहां वैश्विक महामारी और अर्थव्यवस्था को लोगों ने चिंता का प्रमुख कारण बताया है।

इस बीच, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार रात मतगणना शुरू हो गयी और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं।

एपी निहारिका वैभव वैभव 0411 0910 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising