चीन में गैस टर्मिनल में आग लगने से पांच की मौत

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 AM (IST)

बीजिंग, तीन नवंबर (भाषा) दक्षिण चीन के ग्वांग्शी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में एक एलएनजी टर्मिनल में आग लग जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय प्रचार ब्यूरो के अनुसार चाइना ऑयल एंड गैस पाइपिंग नेटवर्क कॉर्पोरेशन (पाइपचाइना) के तहत एक कंपनी द्वारा संचालित तियेशान पोर्ट के तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) टर्मिनल में सोमवार दोपहर आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। घटना में एक व्यक्ति लापता भी है।

सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising