कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाएं अधिकारी: इमरान खान

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 AM (IST)

इस्लामाबाद, तीन नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अधिकारियों को कोविड-19 रोकथाम उपायों और आजीविका के बीच संतुलन बनाने का निर्देश दिया। खान ने कोरोना वायरस से निपटने के उपायों पर चर्चा के लिये राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही, जिसमें प्रमुख कैबिनेट मंत्रियों ने शिरकत की जबकि मुख्यमंत्रियों ने वीडियो लिंक के जरिये हिस्सा लिया।

कोविड-19 मामलों में तेजी से वृद्धि और इससे लोगों द्वारा इससे संबंधित दिशा-निर्देशों के पालन में की जा रही लापरवाही के कारण अधिकारियों को हालात खराब होने का डर है, जिसके चलते महामारी के दूसरे दौर से निपटना मुश्किल हो गया है।

कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित निकाय राष्ट्रीय कमान एवं नियंत्रण केन्द्र ने कहा, ''''प्रधानमंत्री ने सभी हितधारकों से रोग नियंत्रण उपायों और लोगों की आजीविका के बीच संतुलन बनाने का निर्देश दिया है।''''

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News