कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को तलब किया

Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:45 PM (IST)

इस्लामाबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान ने मंगलवार को कश्मीर मुद्दे पर विरोध जताने के लिए भारतीय राजनयिक को तलब किया।


विदेश कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि ‘‘कश्मीर ब्लैक डे’’ को लेकर ‘‘कड़ा विरोध’’जताने के लिए भारतीय राजनयिक को तलब किया गया।


उसने मांग की कि भारत जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा को वापस लेने और इसे दो संघ शासित क्षेत्रों -- जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने की ‘‘एकतरफा कार्रवाई’’ को वापस ले।


पिछले वर्ष पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने को लेकर पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के खिलाफ असफल आवाज उठाता रहा है।


भारत ने पाकिस्तान को स्पष्ट रूप से कह दिया है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और बना रहेगा। नयी दिल्ली का रूख दृढ है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मामला है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising