अमेरिकी उपराष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क शॉर्ट कोविड-19 से संक्रमित

Sunday, Oct 25, 2020 - 03:09 PM (IST)

वाशिंगटन, 25 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ मार्क शॉर्ट कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस के अनुसार उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी जांच में संक्रमित नहीं पाये गये हैं।

उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव डेविन ओ मैली ने एक बयान में कहा, ‘‘ आज उपराष्ट्रपति के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क शॉर्ट कोविड-19 से संक्रमित पाये गये और वह पृथक वास में चले गये हैं। वह अपने संपर्क में आये लोगों का पता लगाने में भी सहयोग कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आज जांच में उपराष्ट्रपति और श्रीमती पेंस में कोविड-19 संक्रमण नहीं पाया गया और दोनों का स्वास्थ्य अच्छा है।’’ पेंस के चीफ ऑफ स्टाफ के संक्रमित होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘ मैंने अभी अभी इसके बारे में सुना है। मैं समझता हूं कि वह पृथक-वास कर रहे हैं। मैंने उस विषय में सुना है। वह शीघ्र ही ठीक हो जाएंगे। लेकिन वह फिलहाल पृथक वास में हैं। ’’ ओ मैली ने कहा कि उपराष्ट्रपति अपना कार्यक्रम ‘सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एवं प्रिवेंशन’ के कोरोना वायरस दिशानिर्देशों के मुताबिक ही रखेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising