चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने डॉक्टर फाउची और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों को ‘बेवकूफ’ कहा

Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:16 PM (IST)

वाशिंगटन, 20 अक्टूबर (भाषा) डॉक्टर एंथनी फाउची और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी इन ‘बेवकूफों’ की बातें सुन-सुन कर ‘थक’ चुके हैं जो कोरोना वायरस महामारी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं जोकि देश में 2,20,000 से अधिक लोगों की जान ले चुकी है।
रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप महामारी को नियंत्रित करने को लेकर लगातार स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ उलझे हुए हैं। गौरतलब है कि तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए कोरोना वायरस महामारी ‘हॉट टॉफिक’ (महत्वपूर्ण मुद्दा) है। चुनाव में ट्रंप का मुकाबला बराक ओबामा प्रशासन में उपराष्ट्रपति रहे डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन से है।

लास वेगास में अपने होटल से सोमवार को एक कांफ्रेंस कॉल में ट्रंप ने कहा, ‘‘लोग कोविड से थक चुके हैं। मेरी इतनी बड़ी रैलियां हो रही हैं। लोगों को जो मन में आ रहा है बोल रहे हैं। हमें अकेला छोड़ दें। वे इससे थक चुके हैं। लोग फाउची और उन सभी बेवकूफों की बातें सुन-सुनकर थक चुके हैं।’’
ट्रंप ने संक्रामक रोग मामलों में अमेरिका के शीर्ष विशेषज्ञ फाउची को ‘‘आपदा’’ बताया और कहा कि अगर उन्होंने डॉक्टर को उनके पद से हटा दिया तो उन्हें प्रेस में बहुत बदनामी सहनी पड़ेगी क्योंकि डॉक्टर ‘बहुत अच्छे व्यक्ति हैं।’’
फाउची 1984 से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डीजीज के निदेशक और व्हाइट हाउस कोरोना वायरस टास्क फोर्स के सदस्य हैं, जिसके प्रमुख अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस हैं।

सिलसिलेवार ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सिर्फ फाउची से ‘‘बेहतर फैसले लेने को कहा है।’’
तीसरी बार फाउची पर निशाना साधते हुए ट्रंप ने कहा कि डॉक्टर ‘‘बहुत अच्छे व्यक्ति हैं’’ लेकिन ‘‘लेकिन कभी-कभी वह कुछ ऐसा कहते हैं जो उचित नहीं होता।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘वह वहां करीब 35 साल से हैं, मैं उन्हें तकलीफ नहीं पहुंचाना चाहता।’’
गौरतलब है कि डॉक्टर फाउची ने एक दिन पहले ही कहा था कि राष्ट्रपति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर उन्हें आश्चर्य नहीं है क्योंकि वह अकसर बिना मास्क पहने लोगों से घिरे रहते हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising