रूस के सैन्य अधिकारियों पर हैकिंग अभियान में शामिल होने का आरोप

Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:05 PM (IST)

वाशिंगटन, 19 अक्टूबर (एपी) अमेरिकी न्याय विभाग के सोमवार को सार्वजनिक हुए एक अभियोग के अनुसार रूस की सेना के छह अधिकारियों ने कंप्यूटर हैकिंग के माध्यम से फ्रांस के चुनाव, शीतकालीन ओलंपिक और अमेरिकी कारोबारों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया।

उक्त अभियोग में रूसी सैन्य एजेंसी जीआरयू के सभी कथित अधिकारियों पर यूक्रेन के बिजली ग्रिड पर हमले तथा 2017 में फ्रांस के चुनाव में राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की राजनीतिक पार्टी को निशाना साधकर हैकिंग करने के आरोप लगे हैं।

इस अभियोग में प्रतिवादियों पर अमेरिकी चुनाव में हस्तक्षेप का आरोप नहीं लगाया गया है।
एपी वैभव प्रशांत प्रशांत 1910 2354 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising