अमेरिका का औद्योगिक उत्पादन सितंबर में 0.6 प्रतिशत गिरा

Friday, Oct 16, 2020 - 09:41 PM (IST)

वाशिंगटन, 16 अक्टूबर (एपी) अमेरिका के औद्योगिक उत्पादन में सितंबर में 0.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था के नीचे आने के बाद का यह सबसे कमजोर औद्योगिक उत्पादन स्तर है।

फेडरल रिजर्व ने शुक्रवार को कहा कि लॉकडाउन के कारण अप्रैल में 12.7 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आने के बाद सितंबर में औद्योगिक उत्पादन में यह पहली बार गिरापट देखी गयी है।

समीक्षावधि में विनिर्माण उत्पादन 0.3 प्रतिशत गिर गया। वहीं तेल एवं गैस अन्वेषण समेत खनन उत्पादन 5.6 प्रतिशत गिर गया। वहीं आम इस्तेमाल की सेवाओं में 1.7 प्रतिशत की वृद्धि रही।
मार्च और अप्रैल में बड़ी गिरावट के बाद मई में जो सुधार दिखा था सितंबर के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े उससे कहीं नीचे रहे। एपी

शरद महाबीर महाबीर 1610 2126 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising