पाकिस्तान में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

Sunday, Oct 11, 2020 - 03:35 PM (IST)

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के दक्षिण-पूर्वी सिंध प्रांत में एक व्यक्ति ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की।

‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने खबर दी है कि शनिवार को हुई इस घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि बादिन जिले में अस्थायी मंदिर में रखी मूर्तियों को संदिग्ध मुहम्मद इस्माइल ने तोड़ दिया और भाग गया।


बादिन पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध को शिकायत मिलने के कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया।


अधिकारी ने कहा, ‘‘इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि वह (इस्माइल) मानसिक रूप से स्वस्थ है अथवा नहीं और उसने जानबूझकर मूर्तियां तोड़ीं।’’

इस बीच, बादिन के पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथार ने 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी है।


पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising