ट्रम्प ने समर्थकों से मतदान प्रक्रिया पर करीब से नजर रखने का आह्वान किया

Wednesday, Sep 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

वाशिंगटन, 30 सितंबर (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उम्मीद जताई है कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव ‘निष्पक्ष’ होगा और अपने समर्थकों से आह्वान किया कि वे पूरी चुनाव प्रक्रिया पर ‘बहुत ध्यान’ से नजर रखें ताकि कहीं कोई धोखाधड़ी नहीं हो।

वहीं, डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार जो बाइडेन ने कहा कि एक बार सभी मतों की गिनती पूरी हो जाने के बाद वह नतीजों को स्वीकार करेंगे। राष्ट्रपति चुनाव से पूर्व ओहायो राज्य के क्लीवलैंड में मंगलवार को प्रत्याशियों के बीच हुए पहले प्रत्यक्ष बहस में रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी ट्रम्प ने ई-मेल मतपत्र को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि इससे चुनाव प्रक्रिया में छेड़छाड़ की बहुत आशंका है। बहस का संचालन कर रहे क्रिस वालास ने ट्रम्प से पूछा कि क्या वह अपने समर्थकों से ई-मेल मतपत्रों की वजह से विस्तारित मतगणना प्रक्रिया के दौरान संयमित रहने की अपील करेंगे। जवाब में ट्रम्प ने कहा, ‘‘ मैं अपने समर्थकों से कहूंगा कि वे चुनाव में जाएं और पूरी प्रक्रिया को ध्यान से देखें क्योंकि इसकी जरूरत है। मैं उनसे यह करने का आह्वान करता हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव निष्पक्ष होगा और अगर चुनाव निष्पक्ष हुआ तो मैं शत प्रतिशत जीत दर्ज करूंगा, लेकिन जब देखूंगा कि हजारों मतपत्रों में छेड़छाड़ हो रही है तो मैं उससे सहमत नहीं हो सकता।’’ रिपब्लिकन नेता ने इसके साथ एक बार फिर चुनाव परिणामों को स्वीकार करने का वादा करने से इनकार कर दिया है। ट्रम्प लगातार ई-मेल के जरिये मतदान का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह धोखाधड़ी करने के लिए है। ट्रम्प का जवाब देते हुए बाइडेन ने कहा कि वह ई-मेल मतपत्र से भयभीत हैं क्योंकि वह चुनाव नतीजों से डरे हुए हैं। बाइडेन कहा, ‘‘यहां करार है। तथ्य यह है कि मैं उसे स्वीकार करूंगा और वह (ट्रम्प) भी स्वीकार करेंगे। आप जानते हैं क्यों? क्योंकि एक बार सभी मतों की गिनती के बाद विजेता की घोषणा हो जाती है, इसके साथ ही प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ अगर मैं जीतता हूं तो ठीक, अगर नहीं भी जीतता हूं तो मैं नतीजों का समर्थन करूंगा।’’ बाइडेन ने कहा कि ऐसा कोई सबूत नहीं है कि ई-मेल मतपत्र से छेड़छाड़ या धोखाधड़ी होगी। उन्होंने ट्रम्प पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ तथ्य यह है कि लाखों लोग कोविड-19 की वजह से ई-मेल के जरिये मतदान करेंगे। जैसा कि वह (ट्रम्प) रेजोल्यमट डेस्क (राष्ट्रपति कार्यालय की ऐतिहासिक मेज) के सामने बैठेंगे और फ्लोरिडा में अपना मतपत्र भेजेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising