उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने पर हैरिस को याद आईं मां

Tuesday, Sep 15, 2020 - 08:23 PM (IST)

वाशिंगटन, 15 सितंबर (भाषा) भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस ने कहा है कि जब पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुने जाने की घोषणा की तो उन्हें तत्काल अपनी मां की याद आ गई। कैलिफोर्निया से सीनेटर 55 वर्षीय हैरिस पहली अश्वेत, पहली अफ्रीकी-अमेरिकी और भारतीय मूल की अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका की किसी महत्वपूर्ण पार्टी द्वारा उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है। इस तरह उन्होंने अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था में एक इतिहास रचा है। उनकी मां श्यामला गोपालन 1957 में स्नातक पूरा करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए भारत से अमेरिका आई थीं। उनके पिता जमैकाई-अमेरिकी अर्थशास्त्री और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर थे।

कई साक्षात्कारों में, हैरिस ने बताया है कि वह अपनी मां से बहुत प्रभावित हैं। उनकी मां एक प्रसिद्ध कैंसर विशेषज्ञ थीं।

हैरिस ने एक कार्यक्रम के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मुझे तत्काल मां की आद आई कि वह हमें देख रही हैं और वह क्या सोच रही होंगी।’’ उनसे सवाल किया गया था, ‘‘ (पिछले महीने) जब उन्हें बाइडेन से जूम कॉल आया तो उन्हें कैसा लगा?’’ डेमोक्रेटिक पार्टी ने पिछले महीने बाइडेन को राष्ट्रपति पद के लिए और हैरिस का उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार चुना। अमेरिका में तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव हैं। ये दोनों मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति माइक पेंस को चुनौती देंगे। ट्रंप और पेंस रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं। हैरिस ने याद किया कि कैसे उन्हें और उनकी टीम को कॉल आया कि बाइडेन बात करना चाहते है और फिर दूसरा कॉल आया कि बाइडेन जूम कॉल करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि जब “हमारे अस्थायी छोटे कार्यालय” में फोन पर बातचीत शुरू हुई तो बाइडेन ने तत्काल उनसे पूछा कि क्या वह टिकट लेना चाहेंगी।

अपनी मां का जिक्र करने के बाद उन्होंने बताया कि उनके पति डगलस एमहॉफ ने भी कमरे के दरवाजे पर कान लगा रखा था कि क्या बातचीत हो रही है। बाद में बाइडेन की पत्नी जिल और एमहॉफ भी बाइडेन और हैरिस के साथ इस कॉल में जुड़े।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising