पाकिस्तान ने तालिबान कैदियों की रिहायी की अफगान परिषद की सिफारिश का स्वागत किया

Sunday, Aug 09, 2020 - 09:33 PM (IST)

इस्लामाबाद, नौ अगस्त (भाषा) पाकिस्तान ने तालिबान के बाकी 400 कैदियों को रिहा करने की एक पारंपरिक अफगान परिषद की सिफारिश का रविवार को स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस कदम से अफगानिस्तान के संघर्षरत पक्षों के बीच बातचीत जल्द शुरू करने में मदद मिलेगी। पारंपरिक अफगान परिषद का रविवार को समापन हुआ जिसमें सैकड़ों प्रतिनिधियों ने तालिबान के 400 सदस्यों को रिहा करने पर सहमति जतायी।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिका-तालिबान शांति समझौते के तहत कैदियों की रिहाई से संबंधित इस कदम के कार्यान्वयन से अंतर-अफगान वार्ताएं जल्द से जल्द शुरू हो सकेंगी।’’ अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते में वार्ता से पहले सद्भावना संकेत के तौर पर सरकार से 5,000 कैदियों की रिहायी और तालिबान से 1,000 सरकारी और सैन्य कर्मियों को रिहा करने का आह्वान किया गया है। बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि अफगानिस्तान के नेताओं को इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाना चाहिए और अफगानिस्तान में एक व्यापक और समावेशी राजनीतिक समझौते के लिए अंतर-अफगान वार्ता के माध्यम से रचनात्मक रूप से काम करना चाहिए।

इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी अफगानिस्तान में निरंतर और दीर्घकालिक शांति तथा स्थिरता के लिए अंतर-अफगान वार्ता की सफलता के लिए अपना समर्थन और बढ़ाना चाहिए।

उसने कहा कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के नेतृत्व वाली और उसके स्वामित्व वाली शांति और सुलह प्रक्रिया का लगातार समर्थन किया है। इस प्रक्रिया में पाकिस्तान के सकारात्मक योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising