टेनेसी जीओपी सीनेट प्राइमरी: भारतीय-अमेरिकी सर्जन की हार

Friday, Aug 07, 2020 - 12:45 PM (IST)

वाशिंगटन, सात अगस्त (भाषा) अमेरिका के टेनेसी में रिपब्लिकन सीनेट प्राइमरी चुनाव में भारतीय-अमेरिका चिकित्सक मनीष कुमार सेठी को हार का सामना करना पड़ा।

इस सीट पर जीत हासिल करने वाले बिल हैगर्टी का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समर्थन किया था।

रिपब्लिकन या जीओपी (ग्रैंड ओल्ड पार्टी) के सीनेट प्राइमरी चुनाव बृहस्पतिवार को हुए।

मनीष ‘मैनी’ कुमार सेठी को जापान में अमेरिका के राजदूत रह चुके बिल हैगर्टी ने मात दी। ट्रम्प ने न्यूजर्सी में बृहस्पतिवार रात पत्रकारों से कहा, ‘‘ टेनेसी में हैगर्टी ने जीत हासिल की। उन्होंने अभी इसकी घोषणा की है।’’
चुनाव के आंकड़ों के अनुसार सेठी (42) को 38.8 प्रतिशत और हैगर्टी को 51.7 प्रतिशत मत मिले।

टेड क्रूज, रैंड पॉल जैसे कई शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर ने पिछले सप्ताह सेठी का समर्थन किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising