पाकिस्तानी सेना ने देश की सुरक्षा के खतरों को नाकाम करने का पुन: संकल्प लिया

Tuesday, Jul 21, 2020 - 09:19 PM (IST)

इस्लामाबाद, 21 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य नेतृत्व ने मंगलवार को देश की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को नाकाम करने के अपने संकल्प को फिर दोहराया।

सेना के एक बयान के अनुसार सेना प्रमुख जनरल क़मर जावेद बाजवा ने 233 वें कोर कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।

बैठक में देश की बाहरी और आंतरिक सुरक्षा तथा खतरों के संदर्भ में तैयारियों की समीक्षा की गयी।

बयान के अनुसार जनरल बाजवा ने सभी इकाइयों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने सेना की तैयारियों को लेकर पूर्ण संतोष जताया और बैठक में पाकिस्तान की सुरक्षा के लिए किसी भी खतरे को नाकाम करने का संकल्प दोहराया गया।

बयान में कहा गया है कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म किए जाने के मुददे पर बैठक में विशेष ध्यान दिया गया।


भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस लेने के बाद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की कोशिश करता रहा है। लेकिन भारत जोर देता रहा है कि यह उसका आंतरिक मामला है।

भारत ने पाकिस्तान को दृढ़ता से कहा है कि जम्मू कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर से संबंधित मुद्दे भारत के आंतरिक मामले हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising