पाकिस्तान ने टिकटॉक को दी चेतावनी, बीगो लाइव एप पर लगाया प्रतिबंध

Tuesday, Jul 21, 2020 - 08:11 PM (IST)

इस्लामाबाद, 21 जुलाई (एपी) पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने ‘‘अनैतिक, अभद्र और अश्लील’’ सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद सिंगापुर के लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म बीगो लाइव पर पाबंदी लगा दी है और चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी है।

प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि इन दो प्लेटफॉर्म की सामग्री का ‘‘समाज और खासतौर पर युवाओं पर बहुत ही नकारात्मक असर’’ पड़ सकता है। उसने सोमवार को एक ट्वीट में यह भी कहा कि इस संबंध में इन एप की कंपनियों को शिकायत की गई लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं हैं।

इस कदम की पाकिस्तान के अधिकार कार्यकर्ताओं ने आलोचना की है। वे इसे रूढ़ीवादी मुस्लिम राष्ट्र में और अधिक सेंसरशिप लगाने की आशंका के तौर पर देख रहे हैं।

टिकटॉक और बीगो लाइव पाकिस्तानी किशोरों और युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय है।

इस्लामाबाद स्थित सोशल मीडिया अधिकार समूह बाइट्सफॉरऑल के शहजाद अहमद कहते हैं, ‘‘यह तो और अधिक सेंसरशिप की शुरुआत है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि पाकिस्तान चीन की तर्ज पर चलना चाहता है जिस पर सूचनाओं के मुक्त प्रवाह पर नियंत्रण करने का प्रयास करने के आरोप लगते हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising