पाकिस्तान ने ओमान को सफाई दी: हमारे द्वारा जारी किेय गये सभी लाइसेंस असली

Thursday, Jul 16, 2020 - 06:03 PM (IST)

इस्लामाबाद, 16 जुलाई(भाषा) पाकिस्तान के विमानन प्रशासन ने ओमान को स्पष्ट किया है कि उसने वाणिज्यिक एयरलाइन परिवहन पायलटों को अब तक जो भी लाइसेंस जारी किये, वे सभी असली हैं। बृहस्पतिवार को मीडिया में यह खबर आयी।

डॉन अखबर की एक रिपोर्ट के अनुसार नागर विमानन मंत्री गुलाम सरवर ने पिछले महीने नेशनल एसेम्बली में कहा था कि देश में 860 सक्रिय पायलट हैं और 260 पायलट अपने आप परीक्षा में नहीं बैठे थे तथा करीब 30 फीसद पायलटों के पास फर्जी या अनपयुक्त लाइसेंस हैं एवं उन्हें विमान उड़ाने का अनुभव नहीं है।

पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण (सीएसए) के महानिदेशक हसन नासिर जामी ने ओमान के नागर विमानन नियमन के कार्यकारी महानिदेशक मुबारक सालेह अल गिलानी को 13 जुलाई को पत्र भेजकर कहा कि पाकिस्तानी पायलटों को जारी किये गये सारे लाईसेंस असली और वैध हैं।

सीएए प्रमुख ने लिखा, ‘‘ यह स्पष्ट करना अहम है कि पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये सभी सीपीएल/एटीपीएल पायलट लाइसेंस असली हैं और वैध रूप से जार किये गये हैं। कोई भी पायलट लाइसेंस फर्जी नहीं है, बल्कि इसे गलत रूप से ले लिया गया और मीडिया/सोशल मीडिया में अनपयुक्त ढंग से इसे पेश किया गया।’’
जामी ने अल गिलानी को दो जुलाई के पत्र और नौ जुलाई के मेल के जवाब में लिखा। अल गिलानी ने ओमान एयर के साथ कार्यरत पाकिस्तानी पायलटों को लेकर सुरक्षा चिंता जताई थी।

पाकिस्तानी मीडिया ने पिछले महीने खबर दी थी कि कुवैत एयर ने सात पाकिस्तानी पायलटों और 56 इंजीनियरों को काम पर आने से मना कर दिया है जबकि कतर एयरवेज, ओमान एयर और वियतनाम एयरलाइन ने पाकिस्तानी पायलटों, इंजीनियरों और अन्य कर्मियों की सूची बनायी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising