अमेरिका में डाक सेवा पर आर्थिक संकट, देर से पहुंचेगी डाक

Thursday, Jul 16, 2020 - 05:27 PM (IST)

वाशिंगटन, 16 जुलाई (एपी) नव नियुक्त पोस्ट मास्टर जनरल द्वारा खर्च कम करने के लिए उठाए गए कदमों के कारण अमेरिका में डाक से सामान पहुंचने में एक से अधिक की देरी हो सकती है।
योजना के तहत हजारों डाक कर्मियों की निर्धारित समय से ज्यादा सेवा नहीं ली जाएगी।
डाक विभाग ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान डाक सेवा को जीवित रखने के लिए कर्मचारियों को “अलग मानसिकता” से काम करना होगा।
इसके तहत, अब देर रात तक सामान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
एसोसिएटेड प्रेस को प्राप्त एक दस्तावेज के अनुसार डाक सेवा के अधिकारियों ने कहा कि यदि डाक वितरण केंद्र से देर होती है तो डाक अगले दिन जाएगी।
एक अन्य दस्तावेज के अनुसार, “इन बदलावों का एक पक्ष यह है कि अस्थायी रूप से डाक काम करने की जगह पर, फर्श पर या अन्यत्र छोड़ी जा सकती है। इससे कर्मचारियों को दिक्कत हो सकती है।”
पोस्ट मास्टर जनरल लुई डी जॉय के पदभार संभालने के बाद यह बदलाव किए गए हैं।
एक परिपत्र में डाक विभाग ने कहा कि एक दशक से डाक सेवा को घाटा हो रहा था जो कोरोना वायरस महामारी के कारण और बढ़ गया।
डाक सेवा अधिकारियों का कहना है कि यदि अमेरिकी संसद से उन्हें आर्थिक सहायता नहीं मिलती है तो सितंबर अंत तक सेवा बंद हो जाएगी। एपी यश मनीषा मनीषा 1607 1722 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising