पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले ढाई लाख से अधिक

Monday, Jul 13, 2020 - 02:53 PM (IST)

इस्लामाबाद, 13 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,769 नये मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या ढाई लाख से अधिक हो गई।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार, 69 और मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,226 हो गई। वहीं 1,837 मरीजों की हालत नाजुक है। स्वस्थ होने की दर बढ़ रही है और अब तक 161,917 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कुल 251,625 संक्रमण मामलों में से सिंध में 105,533 मामले, पंजाब में 87,043, खैबर पख्तुनख्वा में 30,486, इस्लामाबाद में 14,108 मामले, बलूचिस्तान में 11,185, गिलगित-बाल्टिस्तान में 1,671 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,599 मामले हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising