चीन के कारण अमेरिका, बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची : ट्रंप

Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:18 AM (IST)

वाशिंगटन, छह जुलाई (भाषा) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची।

पिछले कुछ महीनों से ट्रंप पूरी दुनिया में फैले घातक कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं।

दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5,33,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 1,32,000 मौत अकेले अमेरिका में हुई हैं। अमेरिका करीब 30 लाख मामलों के साथ संक्रमण के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है।

ट्रंप ने ट्वीट किया, '''' चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची।''''
कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका, पूरे यूरोप और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था को लगभग थाम सा दिया।

उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं दी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया?


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising