चीन में तेल के टैंकर में धमाका: मृतक संख्या बढ़कर 18 हुई

Sunday, Jun 14, 2020 - 09:11 AM (IST)

बीजिंग, 14 जून (भाषा) पूर्वी चीन के झेजियांग प्रांत में तेल के टैंकर में हुए विस्फोट में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

वेंगलिंग शहर के प्रचार विभाग ने बताया कि मृतक संख्या बढ़कर 18 हो गई है और करीब 166 घायलों का अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

विभाग ने बताया कि यह विस्फोट शनिवार को शेनयांग-हाईकोउ एक्सप्रेसवे के पास एक गांव के निकट हुआ। इसके बाद विस्फोट के कारण उड़े ट्रक के एक्सप्रेसवे के निकट एक दुकान पर गिर जाने से दूसरा विस्फोट हुआ। इसके चलते कुछ घर और कारखाने ढह गए। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक सैकड़ों दमकलकर्मियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। सरकारी टीवी चैनल ‘सीजीटीएन’ की ओर से ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टैंकर का मलबा उड़कर हर तरफ फैल गया, जिसके कारण आसपास मौजूद घरों को भारी क्षति पहुंची है।

धमाके के बाद आसपास की कई कार और अन्य वाहनों में भी आग लग गई।

राजमार्ग पर हुए हादसे के कारण कई रास्ते बंद करने पड़े।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising