भारतीय अमेरिकी गैर सरकारी संगठन ने कोविड-19 के लिये दस लाख डालर से अधिक जुटाये

Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:35 PM (IST)

वाशिंगटन, नौ जून (भाषा) भारतीय अमेरिकी संगठन ने अपने कोविड—19 राहत प्रयास के लिये दस लाख डालर से अधिक की धन राशि जुटायी है ।
इंडियास्पोरा के बाद सेवा इंटरनेशनल दूसरा भारतीय अमेरिकी संगठन है जिसने दस लाख डालर से अधिक जुटाया है ।
सेवा इंटरनेशनल के मुख्य आपरेटिंग अधिकारी एवं उपाध्यक्ष अरूण कांकणी ने बताया, ''इस महामारी के अग्रिम मोर्चे पर लड़ने वाले लोगों को पीपीई की आपूर्ति में हमारे अनवरत, समन्वित और कठिन मेहनत के साथ-साथ इस महामारी की चपेट में फंसे लोगों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए उदार दाताओं ने हमारे काम को समझने और स्वीकार करने में सक्षम बनाया है।'' उन्होंने एक बयान जारी कर बताया कि पूरे देश में लोगों की मदद के लिये जारी उनके अभियान के तहत संगठन ने छह लाख 25 हजार से अधिक मास्क बांटे हैं, 63 हजार गर्म भोजन एवं फूड किट वितरित किये है और रसोईघरों को एक लाख डालर से अधिक का दान दिया है।
बयान में कहा गया है कि संगठन ने वेबिनार के माध्यम से विशेषज्ञ दिशा निर्देश के लिये दो सौ से अधिक प्रोफेशनल की सेवा ली है, जिपमें डॉक्टर, अधिवक्ता, आर्थिक एवं रोजगार विशेषज्ञ शामिल हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising