अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने कैपिटल हिल के नेताओं से मुलाकात की

Saturday, Jun 06, 2020 - 10:47 PM (IST)

वाशिंगटन, छह जून (एपी) जार्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों हुई मौत के बाद प्रदर्शनों से निपटने में सेना की भूमिका को लेकर पेंटागन के अधिकारियों के आलोचनाओं से घिर जाने के बीच अमेरिका के शीर्ष सैन्य अधिकारी जनरल मार्क मिले ने कांग्रेस के नेताओं और अन्य सांसदों से निजीतौर पर बातचीत की।

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने मंगलवार को अपनी चिंता प्रकट करने के लिए ज्वायंट चीफ ऑफ स्टाफ मिले को बुलाया था। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इससे पहले सोमवार को व्हाइट हाउस के समीप से प्रदर्शनकारियों को हटा दिया था ताकि राष्ट्रपति ट्रंप समीप के एक गिरजाघर जा सके। उनके साथ मिले और रक्षामंत्री मार्क एस्पर भी थे। ऐसे में सेना के राजनीतिकरण की धारणा को लेकर रक्षामंत्री एवं मिले की आलोचना हुई।
मिले ने मंगलवार को सीनेट के डेमोक्रेटिक नेता चक स्कम्बर से भी भेंट की। वह 20 से अधिक कांग्रेस सदस्यों से मिल चुके हैं।

एपी राजकुमार उमा उमा 0606 2249 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising