पाकिस्तान सरकार ने दुर्गटनाग्रस्त विमान के पायलट के बारे में विमानन प्राधिकरण से मांगा स्पष्टीकरण

punjabkesari.in Friday, Jun 05, 2020 - 03:30 PM (IST)

इस्लामाबाद, पांच जून (भाषा) पाकिस्तान की नाराज सरकार ने देश के नागर विमानन प्राधिकरण से उसके उस पत्र के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है जिसमें कहा गया था कि पिछले महीने कराची में दुर्घटनाग्रस्त हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एअरलाइन (पीआईए) के विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष के निर्देशों का पालन नहीं किया।
सरकार ने कहा है कि इस प्रकार की जानकारी पहले जांच बोर्ड को देनी चाहिए।
नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने धन की कमी से जूझ रही पीआईए को दो जून को लिखे पत्र में कहा था कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट ने विमान यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) के निर्देशों का पालन नहीं किया।
पत्र पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित हुआ था और इससे सरकार को फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।
डॉन समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार सरकार ने कहा है कि 22 मई को हुई विमान दुर्घटना की जांच के लिए पहले ही बोर्ड का गठन किया है और इस प्रकार की जानकारी पहले बोर्ड को दी जानी चाहिए थी।
पीआईए का विमान 22 मई को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें तीन बच्चों समेत 97 लोगों की मौत हो गई थी और सौभाग्यवश दो यात्री बच गए थे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News