विश्वबैंक जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिये पाकिसतान को 18.80 करोड़ डालर देगा

Tuesday, Jun 02, 2020 - 12:03 AM (IST)

इस्लामाबाद, एक जून (भाषा) विश्वबैंक ने सोमवार को पयार्वरण खराब होने, जलवायु परिवर्तन से जुड़े जोखिमों का निदान करने के लिये पाकिस्तान को 18.80 करोड़ डालर का कर्ज देने की प्रतिबद्धता जताई है।
विश्वबैंक ने कहा कि वह पारिस्थितिकी बहाल करने के प्रयासों और आपदा प्रबंधन में सुधार के लिये तकनीकी समर्थन के साथ ही वित्तपोषण भी उपलब्ध करायेगा। इसके लिये समय पर मौसम का अनुमान जारी करने और हरित आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों को हासिल करने जैसे कदम उठाये जायेंगे। जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।
विश्व बैंक के कंट्री निदेशक इलांगो पचमुथू ने कहा इन नई पहलों से पाकिस्तान के जलवायु और आपदा प्रबंधन की क्षमताओं को नई ऊंचाई पर पहुंचाने मं मदद मिलेगी। यह काम पाकिसतान सरकार और विश्व बैंक के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाकर किया जायेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising