पाक विमान हादसा : फारेंसिक विशेषज्ञों ने अब तक 75 शवों की पहचान की

Monday, Jun 01, 2020 - 08:10 PM (IST)

इस्लामाबाद, एक जून (भाषा) कराची में पिछले महीने एक विमान दुर्घटना में मारे गए 97 लोगों में से 75 शवों की पहचान डीएनए परीक्षणों के माध्यम से कर ली गयी है।

एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रस्त एयरबस ए320 विमान में 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। 22 मई को विमान उतरने से कुछ मिनट पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

अधिकारी गंभीर रूप से जले शवों की पहचान के लिए डीएनए परीक्षण कर रहे हैं।

सिंध के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने रविवार को कहा कि 97 में से 75 शवों की पहचान कर ली गई है और ऐसे शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं।

रविवार को ‘‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’’ ने उनके हवाले से कहा कि अब 22 शवों की पहचान बाकी है।

रिपोर्ट के अनुसार कराची विश्वविद्यालय में सिंध फोरेंसिक डीएनए प्रयोगशाला ने कहा कि शवों की पहचान करने की प्रक्रिया वह अगले 24 घंटों में पूरी कर लेगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising