पाक सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारत का ''''जासूसी ड्रोन'''' गिराने का दावा किया

Wednesday, May 27, 2020 - 09:38 PM (IST)

सज्जाद हुसैन
इस्लामाबाद, 27 मई (भाषा)
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को दावा किया कि उसने नियंत्रण रेखा पर हवाई क्षेत्र का कथित उल्लंघन करने के कारण भारत के एक "जासूसी क्वाडकोप्टर" (ड्रेन) को मार गिराया।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने बताया कि घटना नियंत्रण रेखा पर रखचिकरी सेक्टर की है।
उन्होंने दावा किया कि "भारत का जासूसी क्वाडकोप्टर" नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ 650 मीटर तक अंदर आ गया था और फिर इसे गिरा दिया गया।
भारत ने पाकिस्तान द्वारा अतीत में किए गए इस तरह के दावों को खारिज किया है।
अप्रैल में, पाकिस्तान फौज ने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराने का दावा किया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते पिछले साल 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर बमबारी करने के बाद से तनावपूर्ण हैं। भारत ने पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले का बदला लेने के लिए बालाकोट पर हवाई हमला किया था। पुलावामा हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising